Showing posts with label class10-hindi. Show all posts
Showing posts with label class10-hindi. Show all posts

Thursday 9 May 2019

CBSE Class 9/10 Hindi(B) Unseen Passage - कक्षा ९ / १० - हिंदी (ब)अपठित गद्यांश (#class10Hindi)(#cbsenotes)(#eduvictors)


कक्षा ९ / १० - हिंदी (ब) अपठित गद्यांश


CBSE Class 9/10 Hindi(B) Unseen Passage - कक्षा ९ / १० - हिंदी (ब)अपठित गद्यांश  (#class10Hindi)(#cbsenotes)(#eduvictors)

अपठित गद्यांश

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

समस्याएँ वस्तुत: जीवन का पर्याय हैं। यदि समस्याएँ न हों, तो आदमी प्राय: अपने को निष्क्रिय समझने लगेगा। ये समस्याएँ वस्तुत: जीवन की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती हैं। समस्या को सुलझाते समय, उसका समाधान करते समय व्यक्ति का तत्व उभरकर आता है। धर्म, दर्शन, ज्ञान मनोविज्ञान इन्हीं प्रयत्नों की देन हैं। पुराणों में अनेक कथाएँ यह शिक्षा देती हैं कि मनुष्य जीवन की हर स्थिति में जीना सीखे व समस्या उत्पन्न होने पर उसके समाधान के उपाय सोचे। जो व्यक्ति जितना उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य करेगा, उतना ही उसके समक्ष समस्याएँ आएँगी और उनके परिपेक्ष्य में ही उसकी महानता का निर्धारण किया जाएगा। दो महत्वपूर्ण तथ्य स्मरणीय हैं - प्रत्येक समस्या अपने साथ संघर्ष लेकर आती है। प्रत्येक संघर्ष के गर्भ में विजय निहित रहती है। समस्त ग्रंथों और महापुरुषों के अनुभवों का निष्कर्ष यह है कि संघर्ष से डरना अथवा उससे विमुख होना लौकिक व पारलौकिक सभी दृष्टियों से अहितकर है, मानव-धर्म के प्रतिकूल है और अपने विकास को अनावश्यक रूप से बाधित करना है।

(क) 'समस्याएँ वस्तुत: जीवन का पर्याय हैं' का तात्पर्य है :

Tuesday 22 January 2019

CBSE Class 10 - Hindi (हिंदी) Pre-Board Sample Question Paper (2018-19) (Set-3)(#cbsenotes)(#eduvictors)

CBSE Class 10 - Hindi (हिंदी)
 Pre-Board Sample Question Paper (2018-19) (Set-3)

CBSE Class 10 - Hindi (हिंदी)  Pre-Board Sample Question Paper (2018-19) (Set-3)(#cbsenotes)(#eduvictors)

कक्षा 10 के छात्रों के लिए अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए समय सीमा के भीतर नमूना प्रश्न पत्रों का अभ्यास और प्रयास करना चाहिए।

विषय के बारे में आपके ज्ञान का आकलन करने के लिए हिंदी विषय पर एक नमूना प्रश्न पत्र इस प्रकार है।

Sunday 13 January 2019

CBSE Class 10 - Hindi (हिंदी) Pre-Board Sample Question Paper (2018-19) (Set-2)(#cbsepapers)(#eduvictors)

CBSE Class 10 - Hindi (हिंदी)
 Pre-Board Sample Question Paper (2018-19) (Set-2)

CBSE Class 10 - Science  Pre-Board Sample Question Paper (2018-19) (Set-2)(#cbsepapers)(#eduvictors)(#class10Science)

कक्षा 10 के छात्रों के लिए अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए समय सीमा के भीतर नमूना प्रश्न पत्रों का अभ्यास और प्रयास करना चाहिए।

विषय के बारे में आपके ज्ञान का आकलन करने के लिए हिंदी विषय पर एक नमूना प्रश्न पत्र इस प्रकार है।

Friday 23 November 2018

CBSE Class 10 - All Subjects Sample Question Papers (2018-19) (#cbsepapers)(#eduvictors)

CBSE Class 10 -
 Sample Question Papers (2018-19)

All Subjects

CBSE Class 10 - All Subjects Sample Question Papers (2018-19) (#cbsepapers)(#eduvictors)

The Central Board of Secondary Education (CBSE) conducts Class 10 Board examinations every year in March. All examination questions depend on this prospectus so students should know about any updates that are made by NCERT. For the examinations, students can likewise download the CBSE board test papers for class 10 free PDF download and work on taking care of issues with us.

By solving the CBSE test papers for class 10, candidates will figure out how to distinguish question paper examples and patterns, answer necessities, kinds of trap questions and the sky is the limit from there. Students are urged to endeavor test question papers inside the predefined time limit. The papers empower them  to find the correct technique and answers for ordinarily made questions. They are urged to solve the problems within the recommended time with the goal that they may assess their regions of solidarity and focus on those they are feeble in.

To endeavor board exam understudies require a great deal of training as ridicule tests and test papers that will plan and empower them to compose the Class 10 CBSE Board Examination with certainty. Since it is the main board exam a kid shows up for there is frequently a great deal of fear included. Explaining these example papers supports certainty and mitigates the dread of board examinations that a great deal of students have.

Here are sample question papers on various subjects for class 10 (session: 2018-19) along with answers and marking schemes:


Monday 30 April 2018

कक्षा ६, ७, ८, ९, १० - हिंदी - लोकोक्तियां (Hindi-Proverbs) (#cbsenotes)(#eduvictors)

लोकोक्तियां (Proverbs)

कक्षा ६, ७, ८, ९, १० - हिंदी  - लोकोक्तियां (Hindi-Proverbs) (#cbsenotes)(#eduvictors)

लोगों द्वारा कही गई प्रसिद्ध बात कहावत बन जाती है | इन्हें लोकोक्ति भी कहते हैं|
इन का अर्थ शाब्दिक ना होकर और ही संकेत करता है| वास्तव में किसी मान्यता, आस्था या अनुभव आदि की अभिव्यक्ति होती है| मुहावरे का प्रयोग तो वाक्यांश के रूप में होता है, परंतु लोकोक्ति का प्रयोग वाक्य के अंत में स्वतंत्र रूप से होता है|
स्वतंत्र रूप में प्रयोग होने वाली और लोगों द्वारा कही गई बात लोकोक्ति कहलाती है|


कुछ लोकोक्तियों उनके अर्थ व वाक्य प्रयोग
१. अंत भला तो सब भला
    अच्छे का परिणाम अच्छा होता है|
    हरि ने अपने माता-पिता की बहुत सेवा की| अब उसका बेटा उसकी सेवा करता है| कहते हैं अंत भला तो सब भला|

२. अंधा क्या चाहे दो आंखें
    बिना प्रयास के मनचाही वस्तु का मिल जाना|
    वैभव के ऑफिस जाने के लिए गाड़ी आने लगी| इससे वह खुश है, अंधा क्या चाहे दो आंखें|

Monday 6 November 2017

CBSE Class 10 - Hindi - अशुद्ध् वाक्यों का शोधन (Correct errors in Hindi Sentences) (#eduvictors)(#cbseNotes)

अशुद्ध् वाक्यों का शोधन

CBSE Class 10 - Hindi - अशुद्ध् वाक्यों का शोधन (Correct errors in Hindi Sentences) (#eduvictors)(#cbseNotes)

निम्नलिखित अशुद्ध  वाक्यों कों शुद्ध करके लिखिए |


१. हम यहाँ सकुशल  कुशलपूर्वक से हैं।

२. सेब स्वास्थ्यपूर्ण फल है।

३. हम तो तुम्हें मना कर दिया है।

४. तुमके यह क्या करा?

Friday 3 November 2017

CBSE Class 10 Hindi(B) - टोपी शुक्ला - प्रश्नोत्तर (#cbseNotes)(#eduvictors)(#class10HindiB)

टोपी शुक्ला - प्रश्नोत्तर

CBSE Class 10 Hindi(B) - टोपी शुक्ला - प्रश्नोत्तर (#cbseNotes)
Buy Book from Amazon

प्रश्न 1: इफ़्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा किस तरह से है?

उत्तर: टोपी शुक्ला कहानी का ताना-बाना दो दोस्तों की दोस्ती एवं उनकी पारिवारिक स्थितियों को ध्यान में रखकर बुना गया है। इफ़्फ़न टोपी का अभिन्न मित्रा है। उसके बिना यह कहानी अध्ूरी है। कहानी में स्थान-स्थान पर उसका तथा उसके परिवार का ज़िक्र आता है। उसके बिना इसकी रचना नहीं हो सकती थी। भिन्न-भिन्न धर्मों के होने के बावजूद दोनों में घनिष्ठ मित्राता थी।


Wednesday 16 August 2017

CBSE Class 10 - Hindi (B) - मीरा के पद (भावार्थ और प्रश्नोत्तरी) (#cbseNotes)

मीरा के पद 

CBSE Class 10 - Hindi (B) - मीरा के पद (भावार्थ और प्रश्नोत्तरी) (#cbseNotes)

भावार्थ

हरि आप हरो जन री भीर।
द्रोपदी री लाज राखी, आप बढायो चीर।
भगत कारण रूप नरहरि , धरयो आप सरीर।
बूढतो गजराज राख्यो , काटी कुण्जर पीर।
दासी मीराँ लाल गिरधर , हरो म्हारी भीर।

भावार्थ – इस पद में मीराबाई अपने प्रिय भगवान श्रीकृष्ण से विनती करते हुए कहतीं हैं कि हे प्रभु अब आप ही अपने भक्तों की पीड़ा हरें। जिस तरह आपने अपमानित द्रोपदी की लाज उसे चीर प्रदान करके बचाई थी जब दु:शासन ने उसे निर्वस्त्र करने का प्रयास किया था। अपने प्रिय भक्त प्रह्लाद को बचाने के लिए नरसिंह रूप धारण किया था। आपने ही डुबते हुए हाथी की रक्षा की थी और उसे मगरमच्छ के मुँह से बचाया था। इस प्रकार आपने उस हाथी की पीड़ा दूर की थी। इन उदाहरणों को देकर दासी मीरा कहतीं हैं की हे गिरिधर लाल! आप मेरी पीडा भी दूर कर मुझे छुटकारा दीजिये।


Friday 15 April 2016

CBSE - कक्षा ९/१० - हिंदी (Hindi) अपठित काव्यांश

कक्षा ९/१० अपठित काव्यांश 


प्र(cbse 2016): निम्मलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रशनों के उत्तर लिखिए:

CBSE - कक्षा ९/१० - हिंदी (Hindi) काव्यांश
भूली हुयी यादों, मुझे इतना ना सताओ अब चैन से रहने दो, मेरे पास ना आओ


यादें होती है गहरी नदी में उठी भंवर की तरह
नसों में उतरती कडवी दवा की तरह
या खुद के भीतर छिपे बैठे साँप की तरह
जो औचक्के में देख लिया करता है

यादें होती है जानलेवा खुशबू की तरह
प्राणों के स्थान पर बैठे जानी दुश्मन की तरह
शरीरमें धँसे उस काँच की तरह
जो कभी नहीं दिखता
पर जब तब अपनी सत्ता का
भरपूर एहसास दिलाता रहता है

यादों पर कुछ भी कहना
खुद को कठघरे में खड़ा करना है
पर कहना जरुरत नहीं, मेरी मजबूरी है

() यादों को गहरी नदी में उठी भँवर की तरह क्यों कहा गया है?

() यादों को जानी दुश्मन की तरह मानने का क्या आशय है?

() शरीर में धँसे काँच से यादों का साम्य कैसे बिठाया जा सकता है?

Saturday 12 December 2015

CBSE Class 9/10 - Hindi (B) - संधि-विच्छेद

संधि-विच्छेद

CBSE Class 9/10 - Hindi (B) - संधि-विच्छेद

दिए गए विकल्पों में से उचित संधि-विच्छेद छांटकर लिखो-

१. प्रत्येक
. प्रत्य + एक
. प्रति + अक
. प्रत + एक
. प्रति + एक



२. यथेष्ट
. यथा + इष्ट
. यथे + इष्ट
. यथे + ष्ट
. यथ + इष्ट



३. स्वागत 
. स्व + आगत
. स्वा + गत
. सु + आगत
. सु + वागत



४. सर्वोत्तम 
. सर्वो + उत्तम
. सर्व + उत्तम
. सर्वो + त्तम
. सर्वोत्त + म


५. गुरूपदेश 
. गुरु + उपदेश
. गुरू + उपदेश
. गुरू + पदेश
. गुरूप + देश

Monday 8 September 2014

CBSE Class 10 - हिंदी (पर्यायवाची शब्द)

पर्यायवाची शब्द

CBSE Class 10 - हिंदी (पर्यायवाची शब्द)

१. चंद्र-यान में बैठकर वे ____ की सतह पर उतरे |

२. ' गर्मियों के दिन, _____ का तमतमाता रूप ' |

३. आग ताप रहे हो ? आसमान से _____बाण बरस रहे हैं |

४. मधु पीने के कारण भौंरा ____ भी कहलाता है |

५. शकुंतला ने कान में फूल का _____ फूल पहना था |

६. एक _____ ख़राब हो तो नेत्रहीन नहीं कहेंगे |

७. बुद्ध ने कहा - मैं कब तक राह दिखाऊंगा, अपना _____ खुद ढूँढो |

८. ____ सा तन कहें या चाँदनी- सा बदन !

९. ब्रज के वंशी धर को ______ भी कहते हैं |

१०. हिमालय के शिखर देखो, ऐसी ही एक ______ पर बचेंद्री पाल ने कदम रखे थे |