मुहावरे
d. लकीर पीटना e. नाक में दम करना f. चार चाँद लगाना
g. एड़ी चोटी का जोर लगाना h. छाती पर सांप लोटना i. नौ दो ग्यारा होना
j. सूखकर कांटा होना k. घी के दिए जलाना l. दर दर भटकना
m. जले पर नमक छिड़कना n. मन्त्र मुग्ध होना o. घुटने टेक देना
p. घी के दिए जलाना q. छक्के छुड़ा देना r. आँखे पथरा जाना
s. ईंट से ईंट बजाना t. धूल झोंकना
उपरलिखित मुहावरों द्वारा वाक्य पूर्ति कीजिये:
1. बीमार आशा को जब में देखने गयी तो उसका शरीर ______________________ हो गया था ।
2. जबसे उसकी नौकरी छूटी है वह _______________ रही है ।
3. आजकल के नेता जनता की आँखों में _______________ जानते है ।
4. परीक्षा में प्रथम श्रेणी लाना कोई ______________ नहीं है ।
5. तुम जली कटी बातें कह कर क्यों मेरे _____________ छिड़क रहे हो ।
6. विश्व कप जीतने पर सारे देश में ______________ गए ।
7. हमारी सेना ने शत्रु की ______________ दी ।
8. हमारी सेना ने दुश्मन को _________________ चबवा दिए ।
9. चोर पुलिस को देख कर __________________ गया ।
10. उस गायिका नें ऐसा गीत गाया कि श्रोता ___________________ गए ।
11. हर माँ के लिए पुत्र ______________ होता है ।
12. राधेश्याम की शानदार गाड़ी देख कर उसके पड़ोसियों _________________ लगे ।
13. पहले तो पढ़े नहीं अब __________________ क्या फायेदा ।
14. श्रीराम के अयोध्या लौटने पर अयोध्यावासियों ने ________________________ जलाए।
15. आजकल अच्छी नौकरी पाने के लिए ___________________ लगाना पड़ता है ।
16. कारगिल युद्ध में एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत के आगे ______________________ दिए ।
17. आपके समारोह में आने पर समारोह में _________________ लग गए ।
18. वन-डे मैच में भारत ने पाकिस्तान के _______________ दिए ।
19. तुम्हारी प्रतीक्षा करते- करते मेरी _______________ गयी ।
20. बच्चों की शरारतों ने अध्यापक की ________________ कर दिया । उत्तर:
1-j 2-l 3-t 4-a 5-m 6-k 7-s 8-b 9-i 10-n
11-c 12-h 13-d 14-p 15-g 16-o 17-f 18-q 19-r 20-e
No comments:
Post a Comment
We love to hear your thoughts about this post!
Note: only a member of this blog may post a comment.