समूहवाची शब्द
हिंदी व्याकरण - अभ्यास पत्र
समूहवाची शब्द समुदाय तथा समूह को दर्शाते हैं।
उदाहरण- अंगूर का गुच्छा।
गुच्छा एक समूहवाचक संज्ञा है |
उदाहरण: भीड़, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, सेना, आदि
प्रश्न: निम्नलिखित रिक्त स्थानों को समूहवाची शब्दों द्वारा भरिये |
१. धागों की ________
२. मजदूरों की _________
३. पर्वतों की __________
४. सेना की _________
५. ज्ञान का _________