समूहवाची शब्द
हिंदी व्याकरण - अभ्यास पत्र
समूहवाची शब्द समुदाय तथा समूह को दर्शाते हैं।
उदाहरण- अंगूर का गुच्छा।
गुच्छा एक समूहवाचक संज्ञा है |
उदाहरण: भीड़, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, सेना, आदि
प्रश्न: निम्नलिखित रिक्त स्थानों को समूहवाची शब्दों द्वारा भरिये |
१. धागों की ________
२. मजदूरों की _________
३. पर्वतों की __________
४. सेना की _________
५. ज्ञान का _________
६. लताओं का _________
७. भक्तों की __________
८. लकड़ियों का _________
९. जहाज़ों का __________
१०. डाकुओं का __________
११. जूतों का ____________
१२. तारों का __________
१३. चाबियों का _______
१४. चित्रों का ________
१६. सत्याग्रहियों का _________
१७. बस का ___________
१८. मधुमक्खियों का _________
१९. फूलों का __________
२०. टिड्डियों का ________
२१. सेना की ________
२२. मोतियों की ________
२३. नक्षत्रों का _________
२४. पशुओं का ________
२५. अनाज के दानों का _______
२६. भेड़ों या बकरियों का _________
उत्तर:
१. धागों की लच्छी
२. मजदूरों की टोली
३. पर्वतों की श्रृंखला
४. सेना की टुकड़ी
५. ज्ञान का कोष
६. लताओं का कुंज
७. भक्तों की मंडली
८. लकड़ियों का गट्ठर
९. जहाज़ों का बेड़ा
१०. डाकुओं का गिरोह
११. जूतों का जोड़ा
१२. तारों का समूह
१३. चाबियों का गुच्छा
१४. चित्रों का एलबम
१६. सत्याग्रहियों का जत्था
१७. बस का अड्डा
१८. मधुमक्खियों का छत्ता
१९. फूलों का गुलदस्ता
२०. टिड्डियों का दल
२१. सेना की टुकड़ी
२२. मोतियों की माला
२३. नक्षत्रों का मंडल
२४. पशुओं का झुण्ड
२५. अनाज के दानों का ढेर
२६. भेड़ों या बकरियों का रेवड़
☞ See This Also
हिंदी -ब - समास विग्रह
हिंदी (ब) - मुहावरे
हिंदी (ब) - अपठित काव्यांश (Hindi-B - Poem Comprehension)
अपठित काव्यांश - २
अपठित काव्यांश -३
अपठित काव्यांश - 4
औपचारिक पत्र
अनौपचारिक पत्र
समास
वाक्य भेद-1
वाक्य भेद-2
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
संधि-विच्छेद
हिंदी (ब) - कार्यपत्र (Worksheet) - २०१६
शब्द – निर्माण: उपसर्ग
अशुद्ध् वाक्यों का शोधन
हिंदी - लोकोक्तियां (Hindi-Proverbs)
हिंदी व्याकरण - वर्ण-विच्छेद
No comments:
Post a Comment
We love to hear your thoughts about this post!
Note: only a member of this blog may post a comment.