कविता - नए इलाके में
कक्षा ९ - Hindi(B) हिंदी (ब)
प्रश्नोत्तर
प्र १: नए बसते इलाके में कवि रास्ता क्यों भूल जाता है ?
उत्तर : नव निर्माण ही कवि का रास्ता भूलना मुख्य कारण है । इसके अतिरिक्त अन्य कारण है :
१. नित्य नए मकान बनना
२. नए इलाकों का बसना
३. बनाए गए निशानों का न मिलना
४. नए परिवर्तन से कवि का दिशा भ्रमित हो जाना
प्र २ : कविता में कौन कौन से पुराने निशानों का उल्लेख किया गया है ?
उत्तर : कविता में निम्नलिखित पुराने निशानों का उल्लेख किया गया है :
(क) पीपल का पुराना पेड़
(ख) ढहा हुआ मकान
(ग) खाली जंमीन का टुकड़ा
(घ) बिना रंग वाले लोहे के फाटक का एक मंजिला घर
प्र ३: 'नए इलाके में' कविता के रचियता का नाम लिखिए ?
उत्तर : अरुण कमल