कक्षा ९ - हिंदी (ब)
कार्यपत्र
प्र १: निम्मलिखित शब्दों का वर्ण विच्छेद कीजिए
मनुष्य , दृग
प्र २: निम्मलिखित शब्दों में उचित स्थान पर अनुस्वार का प्रयोग करते हुए मानक शुद्ध रूप लिखिए
सन्यासी, कङघा
प्र ३: निम्मलिखित शब्दों में उपयुक्त स्थानों पर अनुनासिक चिन्हों का प्रयोग कीजिए
आच, गाव
प्र ४: निम्मलिखित शब्दों में उपयुक्त स्थानों पर नुक्ता लगा कर पुन: लिखें
मंजिल, जालिम
प्र ५: निम्मलिखित शब्दों में मूल शब्दों व उनमे प्रयुक्त उपसर्गों को अलग-अलग करके लिखिए
दुर्बल, दुर्भाग्य
प्र ६: निम्मलिखित शब्दों में मूल शब्दों व उनमे प्रयुक्त प्रत्ययों को अलग-अलग करके लिखिए
सामाजिक, दक्षिणी
प्र ७: निम्मलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के अन्य पर्यायवाची रूप से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(१) मनुष्य अगर दानव न बने तो वह ______ ही है |
(२) मुकेश पहला दर्जा पास कर दूसरी ______ में गया है |
(३) विधाता ने उसके हिस्से दुःख ही लिखा, ______ की यही इच्छा है |
(४) नारी आभूषण में सुन्दर दिखती है, पर सादगी ही नारी का _____ है |
प्र ८: निम्मलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के विलोम रूप से रिक्त स्तःनो की पूर्ति कीजिए |
(१) लिखित और _____ दोनों ही परीक्षायों में संयम प्रथम आया है|
(२) चन्द्र की रौशनी में अवनि और ____ दोनों ही नहा गए हैं |
(३) तुम्हें दूसरो के मान-_______ का ख्याल रखना चाहिए|
(४) बुद्ध ने आसक्ति - ________ को छोड़ मध्ध्यम मार्ग अपनाया था |
प्र ९: निम्मलिखित शब्दों से ऐसे दो अलग-अलग वाक्यों की रचना कीजिये की उनके दो अलग-अलग अर्थ स्पष्ट हो जाएँ -
कला, अम्बर
प्र १०: निम्मलिखित शब्दों के लिए एक शब्द का प्रयोग कीजिए -
(१) जिसे क्षमा न किया जा सके - ____________
(२) जिसे श्राप दिया गया हो - ____________
(३) किये हुए उपकार को मानने वाला - ____________
(४) जिसकी तुलना न की जा सके - ____________
प्र ११: निम्मलिखित वाक्यों में रोक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा कीजिए -
(१) संकट हमेशा नहीं रहता, आखिर पांडवो के __________ गए |
(२) मिठाईयां देख कर राम के मुहँ _________ था |
(३) नौकरी के लिए वह महीनों _________ रहा पर उसे सफलता नहीं मिली |
(४) बंसी के सभी बेटों में मोहन ही अँधेरे ____________ है |
उत्तर:
१: मनुष्य - म् + अ + न् + उ + ष + य् + अ
दृग - द् + ऋ + ग् + अ
२: सन्यासी - संयासी
कङघा - कंघा
३: आँच, गाँव
४: मंज़िल, ज़ालिम
५: दुर + बल
दुर + भाग्य
६: सामाजिक - समाज + इक
दक्षिणी - दक्षिण + ई
७: (१) राक्षस
(२) कक्षा
(३) भगवान
(४) गहना
८: (१) मौखिक
(२) अम्बर
(३) अपमान
(४) विरक्ति
९: कला : राधा में नाचने की कला है |
द्रव्य कला (plasma membrane) की परिभाषा दीजिये
अंबर : अंबर में पक्षियों का झुण्ड उड़ रहा है |
पीताम्बर - पीत है अंबर (कपड़े) जिसके अर्थात श्रीकृष्ण
१०: (१) अक्षम्य
(२) श्रापित, शापित
(३) कृतज्ञ
(४) अतुलनीय
११: (१) दिन फिर
(२) में पानी आ गया
(३) एडियाँ रगड़ता
(४) अँधेरे का चिराग
No comments:
Post a Comment
We love to hear your thoughts about this post!
Note: only a member of this blog may post a comment.