कक्षा १० / ९ - हिंदी व्याकरण - संरचना (बनावट) के आधार पर क्रिया भेद
संरचना की दृष्टि से क्रिया के पांच भेद है :
१.प्रेरणार्थक क्रिया
२.संयुक्त क्रिया
३.कृदन्त क्रिया
४. नामधातु क्रिया
५. पूर्वकालिक क्रिया
१ . प्रेरणार्थक क्रिया
जिस क्रिया से इस बात का ज्ञान हो कि कर्ता स्वयं कार्य न कर किसी अन्य को उसे करने के लिए प्रेरित करता है, उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं ।
जैसे- बोलना- बोलवाना, पढ़ना- पढ़वाना, खाना- खिलवाना, बनवाना इत्यादि ।