कक्षा 10 हिंदी ब - स्पर्श - कबीर की साखियां - प्रश्न - उत्तर
Class 10 Hindi B - Kabir Ki Sankhiyan Questions - Answers
कवि – कबीरदास
जन्म – 1938 (लहरतारा, काशी)
मृत्यु – 1518 मगहर, उत्तर प्रदेश
प्रश्न १ : संसार में कौन दुखी है और कौन सुखी है?
उत्तर : संसार के विषय - विकारों में लिप्त मनुष्य ईश्वर को भूल, खाने और सोने में मस्त है, उसके लिए सांसारिक भोग विल्लास ही सत्य है | वह इसी को सुख मानकर खुश है जबकि कबीर को संसार की असारता का ज्ञान है, जिसकी वजह से वह संसार की दुर्दशा देखकर दुःखी होते हैं और रोते रहते है|





