पदबंध
कक्षा ९/१० - हिंदी व्याकरण
पदबंध एवं इसके भेद
परिभाषा
पद- वाक्य से अलग रहने पर 'शब्द' और वाक्य में प्रयुक्त हो जाने पर शब्द 'पद' कहलाते हैं। दूसरे शब्दों मैं- वाक्य में प्रयुक्त शब्द पद कहलाता है। पदबंध- जब दो या अधिक (शब्द) पद नियत क्रम और निरश्चचित अर्थ में किसी पद का कार्य करते हैं तो उन्हें पदबंध कहते हैं।
पदबध के भेद
मुख्य पद के आधार पर पदबंध के पाँच प्रकार होते हैं-,
(१) संज्ञा-पदबंध
(२) विशेषण-पदबंध
(३) सर्वनाम पदबंध
(४) क्रिया पदबंध
(५) अव्यय पदबंध