Saturday, 27 February 2021

कक्षा ९/१० - हिंदी व्याकरण - पदबंध एवं इसके भेद - Class 10 Hindi Grammar - Padbandh (#HindiGrammar)(#class10Hindi)(#Class9Hindi)

 पदबंध

कक्षा ९/१० - हिंदी व्याकरण 

कक्षा ९/१० - हिंदी व्याकरण -  पदबंध एवं इसके भेद  - Class 10 Hindi Grammar - Padbandh (#HindiGrammar)(#class10Hindi)(#Class9Hindi)


पदबंध एवं इसके भेद 

परिभाषा

पद- वाक्य से अलग रहने पर 'शब्द' और वाक्य में प्रयुक्त हो जाने पर शब्द 'पद' कहलाते हैं। दूसरे शब्दों मैं- वाक्य में प्रयुक्त शब्द पद कहलाता है। पदबंध- जब दो या अधिक (शब्द) पद नियत क्रम और निरश्चचित अर्थ में किसी पद  का कार्य करते हैं तो उन्हें पदबंध कहते हैं।


पदबध के भेद

मुख्य पद के आधार पर पदबंध के पाँच प्रकार होते हैं-,

(१) संज्ञा-पदबंध 

(२) विशेषण-पदबंध

(३) सर्वनाम पदबंध 

(४) क्रिया पदबंध

(५) अव्यय पदबंध


(१) संज्ञा-पदबंध 

वह पदबंध जो वाक्य में संज्ञा का कार्य करे, संज्ञा पदबंध कहलाता है।


(क) चार ताकतवर मजदूर इस भारी चीज को उठा पाए।

(ख) राम ने लंका के राजा रावण को मार गिराया।

(ग) अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्र थे।

(घ) आसमान में उड़ता गुब्बारा फट गया।

(ङ) परिश्रम करने वाला छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण होगा ।


(२) विशेषण-पदबंध

वह पदबंध जो वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता हुआ विशेषण का कार्य करे , विशेषण पदबंध कहलाता है। अथवा पदबंध के अंतिम या शीर्ष शब्द विशेषण हो तथा अन्य सभी पद उस पर आश्रित हो , विशेषण पदबंध कहलाता है।


(क) राहुल बहुत नेक, ईमानदार तथा परिश्रमी बालक है 

(ख) उसका घोड़ा अत्यंत सुन्दर, फुर्तीला और आज्ञाकारी है | 

(घ) तेज चलने वाली गाड़ियाँ प्रायः देर से पहुँचती हैं।


(३) सर्वनाम पदबंध 

वह पदबंध जो वाक्य में सर्वनाम का कार्य करे , सर्वनाम पदबंध कहलाता है।  अथवा पदबंध का अंतिम या शीर्ष पद (शब्द) सर्वनाम हो तथा अन्य सभी पद उसी पर आश्रित हो तो सर्वनाम पदबंध कहलाता है। 


(क) बिजली सी फुर्ती दिखाकर आपने छात्र को डूबने से बचा लिया। 

(ख) कक्षा में शोर मचाने वाले तुम आज क्यों चुप हो?

(ग) शरारत करने वालो में से कुछ  पकडे गये।  


(४) क्रिया पदबंध 

वह पदबंध जो वाक्य में क्रिया का कार्य करे , क्रिया पदबंध कहलाता है।  

(क) बच्चा दूध पीकर सो गया ।   

(ख) नदी बहती जा रही है। 

(ग) वह बाजार की ओर आया होगा।  

(घ) मेरा घर छत से दिखाई दे रहा है।  


(५) अव्यय पदबंध (क्रियाविशेषण पदबंध)

जो पदबंध वाक्य में अव्यय का कार्य करते है, वे अव्यय पदबंध कहलाते है। 


(क) अपने सामान के साथ वह चला गया।

(ख) सुबह से शाम तक वह बैठा रहा।

(ग) वह बहुत देर तक तुम्हारी प्रतीक्षा करता रहा । 


👉इन्हें भी देखें 
हिन्दी (ब) - पद (MCQs)

2 comments:

  1. Don't you have questions or worksheets?

    ReplyDelete
  2. its very nice
    but i need some worksheets to practice
    thank you!!

    ReplyDelete

We love to hear your thoughts about this post!

Note: only a member of this blog may post a comment.