एवेरेस्ट मेरी शिखर यात्रा (प्रश्न - उत्तर)
कक्षा ९ हिंदी स्पर्श पाठ
लेखिका : बचेंद्री पाल
प्रश्न - उत्तर
प्रश्न १: शेरपा कुलियों के साथ क्या दुर्घटना घटी थी?
उत्तर- ल्होत्से की ओर से एक बहुत बड़ी बर्फ़ की चट्टान नीचे खिसक आई थी जिससे सोलह शेरपा कुलियों के दल में से एक की मृत्यु हो गई और चार घायल हो गए ।
प्रश्न २: कर्नल खुल्लर ने अभियान दल के उदास सदस्यों को किस तथ्य से परिचित करवाया?
उत्तर- कर्नल खुल्लर ने अभियान दल के उदास सदस्यों को इस तथ्य से परिचित करवाया कि एवरेस्ट जैसे महान अभियान में खतरों को और कभी-कभी तो मृत्यु को भी सहज भाव से स्वीकार करना चाहिए ।









